सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही पछुआ हवा की वजह से कनकनी के साथ ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार रात के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. इससे कनकनी के साथ ठंड का प्रभाव बढ़ जाएगा. इस दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में के एक दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा.मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले 5 दिनों तक मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा.इस दौरान रात के तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. रात के तापमान में गिरावट के कारण ठंड का एहसास होगा. इस दौरान बिहार के दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य भागों में एक दो स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा रिकॉर्ड की गई है, जबकि राज्य के शेष अन्य भागों में मौसम शुष्क बना रहा. पूर्णिया और भागलपुर में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस सीवान जिले के जीरादेई में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले 5 दिनों तक ठंड को लेकर अलर्ट किया है. रात के तापमान में कमी आने के कारण ठंड का एहसास होगा.
Comments are closed.