शरद यादव का बड़ा एलान,मधेपुरा से होंगें महा-गठबंधन के उम्मीदवार
पिछली बार पप्पू यादव थे आरजेडी उम्मीदवार और शरद यादव थे थे जेडीयू उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाईव : लोकतांत्रिक जनता दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष शरद यादव ने अगला लोक सभा चुनाव मधेपुरा संसदीय सीट से लड़ने का एलान कर दिया है.उन्होंने कहा कि मधेपुरा की जनता उन्हें बहुत प्यार करती हैं.उनके ऊपर भरोसा करती है ,इसलिए वो वहीँ से चुनाव लड़ेगें.मधेपुरा की जनता के भरोसा को बनाए रखने का वादा करते हुए शरद यादव ने यह भी एलान कर दिया कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार हैं . पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ है और रहेगीं .
गौरतलब है किया वर्तमान में मधेपुरा लोकसभा सीट से जाप(लो) के संरक्षक पप्पू यादव सांसद हैं.पिछली लोकसभा चुनाव में भी शरद यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ा था. लेकिन वहां वे आरजेडी उम्मीदवार पप्पू यादव से हार गए थे. इस बार पप्पू यादव भी अपनी पार्टी बना चुके हैं तो वहीं शरद यादव ने भी नई पार्टी बना ली है.अब यहाँ से दो राजनीतिक दलों के प्रमुख के बीच मुकाबला होना तय हो गया है.गौरतलब है कि कि नीतीश कुमार का महागठबंधन छोड़ एनडीए के साथ जाने के फैसले के बाद शरद यादव बागी हो गए थे. जेडीयू द्वारा काफी चेतावनी के बाद भी वो लालू यादव के साथ मंच साझा करते रहे.आखिरकार जेडीयू से उनका टूट गया .
Comments are closed.