सिटी पोस्ट लाइव :पटना के बाकरगंज के SS ज्वेलर्स डकैती कांड को लेकर सर्राफा कारोबारियों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा. पटना पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाओं को लेकर प्रदर्शन कर चुके सर्राफा कारोबारी डीएम-एसएसपी के आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं. सर्राफा कारोबारियों ने 14 करोड़ से अधिक के लूटे गए सोना और 14 लाख रुपए कैश की वरमदगी सोमवार तक नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है. पाटलिपुत्रा सर्राफा कारोबारी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि अनिश्चितकाल तक बिहार में सर्राफा के छोटे-बड़े सभी दुकानों को बंद रखने की तैयारी है. इसके लिए सभी जिलों के सर्राफा कारोबारी एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ बात की जा रही है.
विनोद कुमार ने कहा कि जितने दिन भी हमारा कारोबार ठप रहेगा, उतने दिनों का GST भी हम सरकार को नहीं देंगे. इससे हमारा ही नहीं बल्कि टैक्स नहीं मिलने से सरकार का भी भारी नुकसान होगा. राज्य सरकार के सामने सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा और भविष्य में इस तरह के कांड दोबारा न हो, यह मुद्दा पूरी मजबूती के साथ उठाया जा रहा है.उन्होंने बताया कि जल्द ही इस मसले पर राज्य के DGP से भी सर्राफा कारोबारियों की एक टीम भी मुलाकात करेगी. केंद्र सरकार व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी बिहार के सर्राफा कारोबारियों की सुरक्षा को लेकर अवगत कराया जाएगा.
Comments are closed.