City Post Live
NEWS 24x7

बारिश से बढ़ेगी ठंड की सितम, चार दिनों तक बिहार के 11 जिलों के लिए अलर्ट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मौसम विभाग ने बिहार में जारी ठंड और शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है.अलर्ट के अनुसार 11 जिलों में बारिश की संभावना है. 22 और 23 को बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. 21 जनवरी को बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है.जाहिर है बिहार में फिलहाल ठंड का सितम जारी रहेगा.

शुक्रवार की सुबह राजधानी पटना को कुहासे (Fog) ने अपने आगोश में ले रखा है. पूरे शहर में कोहरा नजर आ रहा है. कुहासे के कारण विजिविलिटी काफी कम है तो वहीं वाहन चालकों को हैड लाइट ऑन कर वाहन चलाना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (IMD Alert) जारी कर 21, 22, 23 और 24 जनवरी को कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और ओलावृष्टि की आशंका जतायी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले तीन-चार दिनों तक लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है और लोगों को फिलहाल ठंड झेलनी पड़ सकती है.

दरअसल, मध्य प्रदेश व उसके आसपास इलाकों में साइक्लोनिक इफेक्ट का क्षेत्र बना हुआ है. इस कारण अगले दो दिनों में उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश व ओलावृष्टि के आसार हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार से पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश और ओला गिरने की संभावना है. 21 जनवरी को बिहार के 11 जिलों में आंशिक बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, बक्सर, आरा, अरवल, रोहतास, भभुआ और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने की संभावना है.

22 और 23 को पटना समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इन सभी जिलों में ओला गिरने के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है. 24 जनवरी को मध्य बिहार और पश्चिमी बिहार में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. 25 जनवरी से मौसम के साफ होने के आसार हैं, हालांकि, उसके बाद भी ठंड की स्थिति राज्य में बनी रहेगी. हालांकि बादलों के आने से प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम पारा में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, जबकि अधिकतम पारे में आंशिक गिरावट दर्ज होगी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.