City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कोरोना से 6 की मौत, पटना में मिले 745 नए मरीज.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए फिर से एक नया गाईडलाइन जारी कर दिया गया है. कोरोना को लेकर जारी पाबंदियों को 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है. इसके तहत राज्य में कोरोना को लेकर पुरानी गाइडलाइन्स जारी रहेगी. यानी राज्य में अब 6 फरवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. शादी और अंतिम संस्कार पर पाबंदियां बरकरार रहेगी.गौरतलब है कि बिहार में कोविड की तीसरी लहर पीक से लौटने के संकेत मिले हैं.दो दिन में नए केस में 24 प्रतिशत की कमी आई है.3475 नए मरीज मिले हैं और 7277 हुए स्वस्थ हुए हैं.बिहार में संक्रमण दर 2.74 प्रतिशत से गिरकर 2.30 प्रतिशत हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में आज 3475 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. बीते 24 घंटे के अंदर पूर्व से संक्रमित रहे 7277 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से गुरुवार को और छह लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में अब सक्रिय मामले घटकर 26673 रह गए हैं. पटना जिले में भी संक्रमण दर में गिरावट आई है. बुधवार को पटना की संक्रमण दर 12.36 प्रतिशत थी जो घटकर 10.81 प्रतिशत हो गई है.स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोविड की पहली, दूसरी और तीसरी लहर मिलाकर राज्य में अब तक 802742 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें से अब तक 763906 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित भी किया है. प्रदेश में वर्तमान में सक्रिय मामले 26673 रह गए हैं.

राज्य में पिछले 24 घंटे में 151253 सैंपल की जांच हुई है.राज्य के साथ पटना जिले में भी कोरोना संक्रमण के नए मामले कम होने लगे हैं. गुरुवार को पटना जिले से 745 नए संक्रमित मिले है. इसके पूर्व बुधवार को 999 संक्रमित मिले थे. संक्रमण के नए मामलों में दूसरे स्थान पर समस्तीपुर है. यहां आज 287 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में जितने नए केस मिले हैं, उससे दोगुने संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे पूर्व से संक्रमित रहे 7277 मरीजों ने कोरोना को पराजित किया है. राज्य में स्वस्थ दर में वृद्धि हुई है. यह अब 95.16 प्रतिशत हो गई है. लेकिन दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने 24 घंटे में संक्रमण से और छह की मौत होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही पहली, दूसरी और तीसरी लहर मिलाकर मृतकों की संख्या 12162 हो गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.