सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का कहर बिहार में जारी है. ओमीक्रोन और कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लगाई गई पाबंदियां आगे भी बढ़ाई जाएंगी. कोरोना संक्रमण की समीक्षा और इसको लेकर राज्य में लगाई गई पाबंदियों पर विचार-विमर्श के बाद सीएम नीतीश ने ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम नीतीश के ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। आप सभी से अनुरोध है कि विशेष सावधानी बरतें एवं सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
बता दें बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और ओमीक्रोन के मरीजों को देखते हुए छह जनवरी से कई पाबंदियां लगाई गई थीं जिसमें स्कूल-कॉलेज से लेकर शादी ब्याह तक को दायरे में लाया गया था. बिहार में जारी पाबंदियों के बीच पिछले कुछ दिनों से कोरोना और ओमीक्रोन संक्रमण के मामले में गिरावट भी आई है. लेकिन लोग ये सोंच रहे हैं कि कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो गई तो ये अभी कहना बेवकूफी होगा. क्योंकि पिछले तीन दिनों में कोरोना के मामले पूरे देश में 3 लाख के पार हो गई है. ये आंकड़ा डराने वाला है. इससे सिख लेते हुए सावधानी खोने की नहीं बल्कि और बरतने की जरुरत है.
Comments are closed.