City Post Live
NEWS 24x7

कुर्सी छिन जाने के भय से मुकेश सहनी बताने लगे हैं तेजस्वी को छोटा भाई?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का असर बिहार की राजनीति पर भी पड़ने लगा है.वीआइपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं, ऐसे में बीजेपी उनके पर कतरने की तैयारी में है.गौरतलब है कि बीजेपी की तरफ से सुप्रीमो मुकेश सहनी को विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद मंत्री भी बनाया गया है. MLC की सीट भाजपा ने ही उन्हें दी है. इस सीट से पहले विनोद नारायण झा सदस्य थे, जो 2020 विधानसभा चुनाव में विधायक बन गए थे.डेढ़ साल के बचे कार्यकाल में सहनी को इस सीट से परिषद् भेजा गया था, जो जून 2022 में पूरा हो रहा है. मतलब यह कि मुकेश सहनी के पास सिर्फ 163 दिन का कार्यकाल बचा है. जाहिर है बिना किसी सदन की सदस्यता के सहनी मंत्री नहीं रहेंगे. ऐसे में वह अभी से अपनी कुर्सी सेफ करने को लेकर राजनीति करने में लग गए हैं.

बिहार के मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी इन दिनों तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताना शुरू कर दिया है.। अब सवाल यह है कि सहनी जो बिहार की NDA की सरकार में मंत्री पद संभाल रहे हैं आखिर अचानक क्यों तेजस्वी यादव को छोटा भाई बताने लगे हैं. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि मुकेश सहनी का अचानक से उभरा तेजस्वी प्रेम इसी डर का नतीजा है. उन्हें ये बात बखूबी पता है कि बीजेपी ने 6 साल की बजाय उन्हें डेढ़ साल के कार्यकाल वाला विधान परिषद सीट क्यों दिया .जाहिर है भाजपा उन पर पूरा भरोसा करने का रिस्क लेने के मूड में नही थी, क्योंकि उनके पाला बदलने का डर था.

भाजपा के अंदर UP में मुकेश सहनी के चुनाव लड़ने को लेकर जबरदस्त नाराजगी है. VIP यूपी में 165 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. भाजपा के मुजफ्फरपुर सांसद अजय निषाद ने तो इसे लेकर मुकेश सहनी को कई बार खुले रूप में चेतावनी भी दी है. निषाद ने बोचहां विधानसभा उपचुनाव में भाजपा का प्रत्याशी उतारने का भी ऐलान कर दिया है. ये वही सीट है जो भाजपा ने 2020 चुनाव में समझौते के तहत उनको को दी थी. इस सीट से जीत कर आए विधायक मुसाफिर पासवान की मौत हो चुकी है.लेकिन मुकेश सहनी का कहना है कि उनके सहयोग से सरकार चल रही है.उन्हें मंत्री पद की चिंता नहीं है.वो अपने समाज को उसका हक़ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी का खेल जरुर बिगाडेगें.वो बीजेपी कोटे से एमएलसी हैं लेकिन नीतीश कुमार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.