City Post Live
NEWS 24x7

कश्मीर में अलग हुए बीजेपी और पीडीपी,महबूबा मुफ्ती ने दिया इस्तीफा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : कश्मीर में पत्रकार शुजात बुखारी और सेना के जवान औरंगजेब की हत्या के बाद से सियासात गरमाई हुई है. वहीँ कश्मीर में बीजेपी ने पीडीपी से गठबंधन तोड़ कर महबूबा मुफ़्ती को एक और झटका दे दिया है. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के घर हुई अहम बैठक के बाद बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. बीजेपी नेता राम माधव ने इस फैसले की जानकारी सबके सामने रखी.

 

 

बीजेपी प्रवक्ता राम माधव ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि- “पीडीपी के साथ सरकार चलाना बीजेपी के लिए संभव नहीं है”. गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना ने कहा है कि यह राष्ट्र विरोधी गठबंधन था. इस गठबंधन के टूटने से महबूबा मुफ्ती सरकार अल्पमत में आ गई हैं. जम्मू कश्मीर में विधानसभा की 87 सीटें हैं. यहां सरकार बनाने के लिए करीब 44 विधायकों का समर्थन चाहिए. वहीँ इस गठबंधन के टूटने के बाद सभी विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. राज्यसभा विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि “जो भी हुआ वह अच्छा है। जम्मू-कश्मीर के लोगों को कुछ राहत मिलेगी. उन्होंने (बीजेपी) कश्मीर को बर्बाद कर दिया और अब बाहर निकाला है, इन 3 वर्षों के दौरान अधिकतम संख्या में नागरिक और सेना के लोग मारे गए”. वहीँ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए  कहा कि- “पूरा जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने के बाद बीजेपी ने गठबंधन तोड़ा”.

यह भी पढ़ें – DU में शुरू हुआ एडमिशन, एस जीटीबी और बीएससी में प्रवेश पाने के लिए चाहिए 98 प्रतिशत

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.