मोतिहारी SP ने कहा-अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : आरटीआई कार्यकर्ता बिपीन अग्रवाल हत्याकांड में शामिल कुख्यात सूटर सचिन सिंह हुआ गिरफ्तार. 20 लाख में हुई थी हत्या करने की बात. 21 सितंबर को हरसिद्धि प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट पर गोलियों से भूनकर हुई थी. आरटीआई बिपिन अग्रवाल की हत्या जिसमें शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी. जिसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए पिछले 15 दिनों के अंदर सुगौली थाना क्षेत्र से अजय सिंह और विजय सिंह दोनों भाईयों की हथियार के साथ गिरफ्तारी हुई थी.

जिसमें थानाध्यक्ष सुगौली विवेक जयसवाल के साथ साथ तकनीकी शाखा की टीम थी टीम की नेतृत्व अरेराज एएसपी अभिनव कुमार धीमान कर रहे थे फिर दिनांक5 जनवरी को सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जयसवाल को गुप्त सूचना मिली कि बिपिन अग्रवाल हत्याकांड के शामिल मुख्य शूटर सचिन सिंह कमर में पिस्तौल लिए सुगौली थाना क्षेत्र में कुछ बच्चों के साथ मैदान में भालीबॉल खेल रहा है सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल ईसकी जानकारी पुलिस कप्तान कुमार आशीष को दी उसके बाद फौरन ही सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का निर्देश दिया.

उसके बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी सचिन को गिरफ्तार करने पहुँची पुलिस को देखते ही सचिन भागने लगा. जैसे जैसे अपराधी भाग रहा था वैसे ही पुलिस दौड़ लगाने लगी अपराधी खेत में दौड़ने लगा तब पुलिस को भी खेत में दौड़ लगाने लगी फिर थानाध्यक्ष सुगौली द्वारा अपराधी को पकड़ा गया साथ में पूरी टीम थी. अपराधी सचिन के कमर में पिस्टल लगाए गिरफ्तार कर लिया एसपी कुमार आशीष ने बताया की पूछताछ में सचिन ने बताया की 20 लाख में इसको हत्या की सुपारी मिली थी.

एसपी कुमार आशीष ने बताया की अभी इस हत्याकांड ने शामिल बहुत से लोगों की गिरफ्तारी होनी है हमारी टीम इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के साथ साथ इस हत्याकांड को करवाने वालों की भी गिरफ्तारी होनी है। सचिन की गिरफ्तारी होने पर हरसिद्धि थाना के तीन कांडो और सुगौली थाना के तीन कांडो का सफल उद्भेदन हुआ। गुनाहगार कोई भी हो पुलिस की नजरों से बच नही सकता है हमारी टीम इस मामले की पूरी तरह जाँच कर रही है इसमें शामिल कोई भी लोग बचेंगे नहीं.

Share This Article