सिटी पोस्ट लाइव : मोकामा के हाथीदह बुजुर्ग ग्राम पंचायत में आम सभा का आयोजन किया गया। इस आम सभा में कई बातें ऐसी रही जो बेहद खास है और पूरे बिहार के लिये एक नजीर है। इस ग्राम सभा से बिहार के समस्त पंचायतों के प्रतिनिधि सीख लें सकते हैं। इस आम सभा के आयोजन से पूर्व पंचायत के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने ग्राम पंचायत के इतिहास में पहली बार हर वार्ड में वार्ड सदस्यों और उस वार्ड की जनता के साथ वार्ड सभा का आयोजन कर जनता की आम राय से योजनाओं का सलेक्शन किया। इसके बाद ग्राम सभा से इसे सर्व सम्मति से पारित करवाया। इस दौरान मोकामा प्रखंड से आये अधिकारी भी मौजूद रहे।
इतना ही नहीं योजनाओं को सभा मे रखते हुये नागरिकों से आपत्ति पूछी गई और जब कोई आपत्ति सामने नही आया फिर वार्ड वाइज योजनाओं को सर्वसम्मति से ग्राम सभा ने पारित किया। जिन ग्रामीणों को व्यक्तिगत या अन्य सामाजिक समस्या थी उन्हें भी रखने का मौका मिला और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये सार्थक चर्चा की गई। अगर पूरे प्रदेश में इसी प्रकार खुले मंच से पूरी पारदर्शिता के साथ पंचायत राज व्यवस्था में कार्य हो तो पंचायती राज व्यवस्था को भ्रष्टाचार मुक्त किया जा सकता है।
विशेष संवाददाता रवि शंकर शर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.