सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के साथ पटना लौट आए हैं. पटना पहुंचते ही तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर बात करते हुए सीएम नीतीश पर भड़क गए. हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में शराब खुलेआम बिक रही है. पहले सरकार को सुधार लेते फिर समाज सुधार करते तो बेहतर होता. नीतीश कुमार कोई पहले व्यक्ति नहीं जो समाज को सुधारने की बात कर रहे हैं.
तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार के समाज सुधार अभियान पर निशाना साधते हुए कहा, मुख्यमंत्री को पहले खुद सुधारना चाहिए, उसके बाद समाज की बात करनी चाहिए. समाज पहले से सुधरा हुआ है. उन्हें पहले सरकार को सुधारना चाहिए.” तेजस्वी ने सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा जनसभाओं में कहा जा रहा है कि शराब पीने से एड्स होता है. उनके इस ज्ञान पर हमें हंसी आती है. इसलिए उनके ज्ञान पर हमें ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करनी है.
तेजस्वी ने आगे कहा कि सब को भी पता है कि बिहार में शराबबंदी बिल्कुल फेल हो चुकी है. हर तरफ शराब मिल रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि सबको पता है कि शराब बुरी चीज है. नशा खराब है. दहेज मुक्ति सबको चाहिए. मुख्यमंत्री समाज सुधार की बात करते हैं, लेकिन वह खुद अपनी बातों पर अमल नहीं करते. जाहिर समाज सुधार यात्रा पर निकले सीएम नीतीश लगातार लोगों से शराब और दहेज़ को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिसे लेकर तेजस्वी यादव में उनपर हमला बोला है.
Comments are closed.