सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सोनपुर में नेशनल हाइवे पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया गया है. लुटेरों का गैंग नेशनल हाइवे पर माइनिंग अधिकारी बनकर गाड़ियों की जांच के नाम पर गाड़ियों को रोकते थे. फिर कागजात और गाड़ियों की जांच करने के नाम पर अपराधी लूट की घटना को अंजाम देते थे. सोनपुर पुलिस ने लुटेरों के गैंग के 3 शातिर को गिरफ्तार किया है. लुटेरों की निशानदेही पर बीती रात सोनपुर के NH से लूटी गई एक ट्रक बरामद किया गया है.
पुलिस ने लुटेरों के पास से दर्जनों मोबाइल, लैपटॉप, हार्डडिस्क और लूट में इस्तेमाल हथियार और कारतूस बरामद किया है. सोनपुर ASP अंजनी कुमार ने बताया की लुटेरों का गैंग बेहद शातिर अंदाज में अधिकारी बन कर NH पर लूट पाट करते थे. बकौल ASP अंजनी कुमार माइनिंग ऑफिसर की कार्यशैली अपनाने वाले लुटेरों के लूट का तरीका बेहद प्रोफेशनल और शातिर है. लुटेरों पर शक न हो इसके लिए लुटेरे लक्जरी गाड़ियों में NH पर रेकी करते थे और शिकार को ऑफिसर वाला झांसा देकर लूट की वारदात को अंजाम दे कर फरार हो जाते थे.
फिलहाल लुटेरे गैंग के 3 शातिर पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन पुलिस ने दावा किया है कि इस गैंग में कई अन्य लुटेरे शामिल हैं. जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. गौरतलब है कि इस तरह कि एक घटना पिछले दिनों भी सामने आया था. जहां अपराधी ऐसे ही पुलिस वाले बनकर गाड़ी रुकवाते थे और लूट कर फरार हो जाते थे.
हाजीपुर से नवीन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.