पूर्णिया में कल से शुरू हो रहा भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीमद भगवत कथा
शिव महापुराण यज्ञ का भव्य आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्णिया शहर के लोग अभी से नए साल के जश्न में जुट गए हैं. पूर्णिया शहर के जाने-माने बिल्डर पनोरमा सिटी के सीएमडी संजीव झा ने वर्ष 2021 की विदाई और साल 2022 के स्वागत की अनोखी तैयारी की है. 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूर्णिया पनोरमा ई होम्स में उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा और शिव महापुराण यज्ञ का आयोजन किया है. लोग इस बात को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं कि इस बार कथावाचक बिहार के पूर्व डीजीपी भाई श्री गुप्तेश्वर जी महाराज होंगे. जो अनोखे अंदाज में श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत कर आध्यात्मिक जगत में हलचल मचा चुके हैं. इस भागवत कथा और यज्ञ में भाग लेने के लिए देश के कोने-कोने से संत और विद्वान पूर्णिया की पावन धरती पर पधार चुके हैं.
पूरे पूर्णिया जिले में अध्यात्म की बयार बह रही है. संतों का कहना है कि एक पुलिस अधिकारी के मुखारबिंद से पहली बार उन्हें श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने का मौका मिला है. एक आईपीएस अधिकारी के श्रीमद् भागवत कथा प्रवक्ता बनने से संत समाज का मान बढा है. एक नए अध्यात्मिक युग की शुरुआत हुई है. सबसे खास बात यह है कि इस कथा का सीधा प्रसारण देश दुनिया भर में आस्था भजन चैनल पर प्रतिदिन 1.00 बजे से 4:00 बजे तक होगा. कथा पूर्णिया में होगी लेकिन सीमांचल के हर शहर के सभी खास मंदिरों तक कथा की ध्वनि पहुंचाने के लिए विशेष तकनीकी व्यवस्था की गई है. पहली बार बिहार में इस तरह की श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है.
Comments are closed.