City Post Live
NEWS 24x7

पिछले 24 घंटो में पछुआ हवा के चलने से पटना का तापमान पहुंचा 7.6 डिग्री, गया में 5.2 डिग्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में अब ठंड का कहर शुरू हो गया है.तेज हवाओं और गिरते तापमान ने कनकनी बढ़ा दी है. सभी जिलो में ठंड का कहर जारी है. पिछले 24 घंटो में पछुआ हवा के चलने से अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान में लगभग एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

पटना की बात करें तो यहां तापमान लगभग 7.6 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं गया बिहार का सबसे ठंडा जिला पाया गया. गया में तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक अगले 24 घंटो में 11 जिलो में शीतलहर और कोल्ड डे  की स्थिति रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटो में उतरी पछुआ हवाओ की रफ्तार में थोड़ी कमी देखने को मिली है जिससे अगले दो दिनों में बिहार के सभी जिलो में हल्का कुहासा देखने को मिल सकता है और मौसम शुष्क रहने की संभावना है. फिलहाल बिहार में औसत न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच है जबकि अधिकतम 22 से 23 डिग्री बना हुआ है. उत्तर बिहार के जिलो में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.