City Post Live
NEWS 24x7

घर में फेन फैलाए ऐसे बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा ,घंटो की मशक्कत के बाद धराया

सुबह करीब नौ बजे एक किंग कोबरा उनके घर में घुस आया

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव ; अगर आपके घर में आपके सामने एकाएक 12 फीट का कोबरा फैन फैलाए आ जाए तो आप क्या करेगें ? आप क्या करेगें, जो भी करेगा सामनेवाला करेगा. ऐसा ही एक वाक्य बिहार के बगहा में सोमवार की सुबह भोला पंडित के परिवार के साथ हुआ. उनके परिवार की साँसे अटक गई ,जब उन्होंने अपने घर की मच्छरदानी में फन उठाए किंग कोबरा देखा. घर से सबलोग भाग खड़े हुए .ऐसा लगा घर पर किसी ने कब्जा जमा लिया हो.वन विभाग को खबर दी गई.वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद किंग कोबरा को पकड़ पये.

भोला पंडित के अनुसार सुबह करीब नौ बजे एक किंग कोबरा उनके घर में घुस आया था. विशालकाय सांप को देखकर घर में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए. उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 12 फीट लंबे किंग कोबरा को काबू में किया जा सका.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के सहायक वन संरक्षक आर के सिन्हा ने बताया कि यह किंग कोबरा की एक खतरनाक विशेष प्रजाति है.जिसे काट ले उसका बचना नामुमकिन है.आसपास क्षेत्र में बहुत कम पाया जाता है. कोबरा के पास करीब 500 मिलीग्राम जहर की मात्रा होती है,जो एक  हाथी की भी मौत के लिए भी काफी है.

वन विभाग के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि  कोबरा भी अन्य सांपों की तरह घोंसले बनाते हैं. अपने अंडे देते हैं और अपने अंडों की रक्षा करते है. कोबरा कई दिनों या महीनों तक बिना भोजन के रह सकते हैं. एक बार भर पेट भोजन करने के बाद किंग कोबरा करीब दो साल तक जीवित रह सकता है. इनका जहर अगर आंखों में चला जाए तो सही इलाज ना मिलने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है. वनकर्मियों ने सांप को जंगल में छोड़ दिया.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.