सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा देश पर मंडरा रहा है. सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी है. बिहार सरकार ने विदेशों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया है. वो चाहे डबल वैक्सीनेटेड हो या नहीं. हालांकि कई मामले ऐसे सामने आए हैं. जिसमें विदेश से आए लोगों की अबतक कोरोना जांच नहीं हो पाई है.
विदेश से मुजफ्फरपुर आए 205 लोगों में से केवल 105 की ही कोविड जांच हो सकी है। वहीं, 100 लोग अभी भी कुछ अता पता नहीं हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग हड़कंप मचा है। इन 100 लोगों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा है। इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम अब उनके घर जाकर पता लगाएगी।
दरअसल, मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में 18 नवंबर से लगभग 500 लोग यूएई, दुबई, अबू धाबी, अमेरिका और बांग्लादेश से आए हैं। मुजफ्फरपुर में सिर्फ 205 लोग आए है, जिनमें 100 का कोई अता पता नहीं लग पाया है। बता दें कि सदर अस्पताल में बनाए गए कॉल सेंटर से लगातार इन सभी के मोबाइल पर कॉल किया जा रहा है, लेकिन सभी ने मोबाइल को स्वीज ऑफ कर दिया है।
Comments are closed.