बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच आज से शुरू हुआ पटना में मास्क चेकिंग अभियान

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. जांच और वैक्सीनेशन को तेज कर दिया गया है. वहीं अब राजधानी पटना में मास्क चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है. प्रशासन ने जन सुरक्षा के लिहाज से बगैर मास्क के घर से निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई का मन बना लिया है. इसके लिए धावा दल का भी गठन कर दिया गया है. यह धावा दल सिटी बसों के अलावा ऑटो और सार्वजनिक स्थलों के साथ ही बाजार में बगैर मास्क के निकलने वाले लोगों पर जुर्माना लगाएगा.

बता दें कोरोना की दूसरी लहर के बाद लोग ये सोंचने लगे थे कि अब शायद कोरोना देश से खत्म हो गया. लोग बेफिक्र होकर बिना मास्क के घुमने लगे थे. लेकिन नए वेरिएंट OMICRON के खतरों के बीच अब राज्य स्वास्थ्य महकमा कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहता है. यही वजह है कि लोगों को मास्क की अहमियत समझाने के लिए मास्क चेकिंग अभियान की शुरुआत की गई है.

पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने मास्क की चेकिंग और जुर्माना करने के मकसद से गठित 5 धावा दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. धावा दल द्वारा पहले दिन सिटी बसों और ऑटो में सघन जांच अभियान चलाया गया. डीएम ने बताया है कि कोरोना को लेकर  जिला कलेक्ट्रेट में पदाधिकारियों के साथ बैठक में संक्रमण के आंकड़ों और प्रवृत्ति की वास्तविक स्थिति की प्रतिदिन जानकारी देने का निर्देश दिया गया है.

Share This Article