City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने किया सदर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : यश पाल मीणा जिला पदाधिकारी नवादा आज सदर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किए। उन्होंने सर्वप्रथम नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण किया और कहा कि नशा मुक्ति केंद्र को नशा मुक्ति के लिए ही सुरक्षित रखने का निर्देश दिए। जो भी कोविड से संबंधित सामान है उसको दूसरे जगह पर स्थानांतरित करें। नशा मुक्ति केंद्र में अब नशा से संबंधित रोगियों का इलाज किया जाएगा। उन्होंने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए रैन बसेरा को पूर्ण रूप से साफ सफाई करें एवं आवश्यक सामानों से सुसज्जित करें।

आरटी पीसीआर के माध्यम से सैंपल की जांच सदर हॉस्पिटल में की जा रही है, जिसको भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किए। सिविल सर्जन ने बताया कि प्रतिदिन 900 सैंपल की जांच के माध्यम से की जा रही है । तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए एक और आर टी पी सी आर मशीन की मांग की गई है। सदर हॉस्पिटल से अनुपयोगी सामान् को भी हटाने का निर्देश दिया। जिला अधिकारी रूटीन चेकअप के लिए अपने पैर का एक्सरे कराएं ।

उन्होंने जिले वासियों से भी अपील किया कि पोर्टेबल एक्सरे भी आ गया है, जिसके माध्यम से बेड पर जाकर भी किया जा सकता है। सदर हॉस्पिटल में भी एक एक्स-रे एवं पोर्टल एक्स-रे की की सुविधा सुलभ है।उन्होंने लगाए गए आम के पौधे का भी अवलोकन किया जो पूर्ण रूप से स्वस्थ है और तेजी से विकास कर रहा है। सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि ऑक्सीजन प्लांट पूर्ण रूप से तैयार है , टेक्नीशियन के अभाव में चालू नहीं किया जा रहा है। 15-16 दिसंबर को टेक्नीशियन की ट्रेनिंग दिया जाएगा । ऑक्सीजन प्लांट से ऑक्सीजन पाइप को सभी बेडो तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।

नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.