City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहनों के महाजाम से लोग परेशान, मिनटों का सफ़र घंटों में

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नवादा जिला के रजौली प्रखंड के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी पर लगने वाले प्रत्येक दिनों की भांति महाजाम उत्पन्न हो रही है. जिससे दर्जनों एंबुलेंस छोटी गाड़ी और बड़ी गाड़ियां 12 घंटों से 24 घंटे तक लगातार जाम में फंसे रहते हैं. जाम के कारण हजारों यात्री वाहनों में भूखे प्यासे बच्चे रोते बिलखते रहते हैं. पूरे बिहार राज्य में अन्य राज्यों से लगे पांच समेकित जांच चौकी है. समेकित जांच चौकी रजौली के अलावे कैमूर डोबी गोपालगंज दालकोला में हैं. इन जगहों पर भी शराब जांच व परिवहन विभाग की जांच होती है. बावजूद रजौली जांच चौकी की तरह अन्य जगह पर ऐसे महाजाम की स्थिति नहीं रहती.

रजौली की जांच चौकी अब दिल्ली दूर वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगी है. जाम में फंसे लोगों का कहना है कि जितना समय 5 किलोमीटर की दूरी तय करने में लग रहा है, इतना समय में मैं दिल्ली और कोलकाता से रजौली पहुंच जाता हूं. जांच में तैनात उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार सिन्हा कहते हैं कि जब तक डीएम साहब आदेश नहीं करेंगे, हम लोग दूसरी लाइनों में जांच नहीं कर सकते हैं. क्योंकि यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है और सीसीटीवी कैमरा के समक्ष जांच किया जाना है.

लोगों का कहना है कि सरकार दो या तीन लेन सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा सकती है, या फिर स्केनर का प्रयोग क्यों नहीं करवाती है. जाहिर है शराबबंदी को लेकर सख्ती के बाद जांच में कोई कोताही नहीं बरती जा रही. लेकिन जिस तरह से इस जांच में उपकरणों की कमी दिखाई दे रही है उससे लोगों को भारी परेशानी हो रही. मिनटों का सफर कई घंटों में तब्दील हो रहा है. जिससे यात्रियों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा.  रजौली समेकित जांच चौकी पर समुचित जांच की व्यवस्था जल्द से जल्द नवादा जिला पदाधिकारी को करवाना होगा. ताकि महाजाम से लोगों को छुटकारा मिल सके.

सनोज कुमार संगम का रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.