11 हजार के हाई वोल्टेज का तार टूट कर गिराने से लग गई पटना में भीषण आग
इंडियन आयल डिपो के स्टॉक में रखे पेट्रोल व डीजल के पास गिरा 11 हजार के हाई वोल्टेज का तार
सिटी पोस्ट लाईव : घटना राजधानी के बेउर थाना के तहत प्रगति नगर इलाके के इंडियन आयल डिपो के स्टॉक में रखे पेट्रोल व डीजल के पास 11 हजार के हाई वोल्टेज का तार अचानक टूट कर गिर गया. तार टूटते ही भीषण आग लग गई .पास का एक खटाल पूरी तरह से आग के लपेटे में आ गया .वहां खड़ी एक बाइक, एक स्कूटी और एक साइकिल भी आग में जलकर खाक हो गई. लेकिन समय रहते आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था. अगर समय पर आग बुझाने का काम शुरू नहीं हो पाता पूरा ईलाका ही भीषण आग की चपेट में आ जाता . आग ऐसी लगी और ऐसे तेजी से फैली कि इसके लपेटे में दो टू व्हीलर और एक साइकिल आ गई. आग के लपटों में जलकर ये पूरी तरह से राख हो गई.
जिस जगह आग लगी वहां पर भी पेट्रोल और डीजल का स्टॉक था. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा—तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही बेउर के थानेदार रंजन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. फिर फायर ब्रिगेड की यूनिट भी पहुंची. जिसने पहुंचते ही आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया.आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. फायर अफसर अरविंद कुमार के अनुसार फुलवारी शरीफ और सचिवालय से आग बुझाने के लिए एक—एक यूनिट को भेजा गया था. अब आग पर काबू पा लिया गया है.बेउर के थानेदार रंजन कुमार ने बताया कि जैसे ही आग लगी फायरब्रिगेड को फोन किया गया.फायरब्रिगेड के तुरत पहुँच जाने से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.
Comments are closed.