सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार में अपराधीयों ने एकबार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इसबार उनका निशाना कोई आम नागरिक नहीं बल्कि पुलिसवाले ही बने. अपराधियों ने पुलिस के गश्ती दल पर हमला बोल दिया. इससे पुलिस का एक जवान घायल हो गया. घायल जवान को उपचार के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के आदेश पर मामले की जांच की जा रही है.
पूरा मामला जिले के सहायक थाना क्षेत्र का हैं. जहां बदमाशों ने बाइक सवार गश्ती दल पर हमला कर दिया. इसमें पुलिस का जवान जख्मी हो गया. बताया जाता हैं कि गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश ललियाही इलाके में इकट्ठा होकर किसी वारदात को अंजाम देने वाले हैं. आरोपियों के पास अवैध पिस्टल भी है. जिसके बाद पुलिस की गश्ती दल अपराधियों को पकड़ने गए थे.
इस दौरान अपराधी पुलिस को देखते ही भागना शुरू किया और पिस्टल भी फेंक दिया. पुलिस के जवान ने एक आरोपी को किसी तरह पकड़ने में कामयाब रहे. उसे अपने कब्जे में लेकर थाने की ओर ले जाने लगे. इसी दौरान पहले से घात लगाये अपराधियों के अन्य साथियों ने पुलिस जवान पर हमला बोल दिया और अपने साथी को उसे छुड़ा लिया. घायल पुलिसकर्मी रंगीला राम ने बताया कि दो बदमाशों की पहचान हो गई है. जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट