City Post Live
NEWS 24x7

शराबबंदी पर सख्ती के बाद ब्राउन शुगर और चरस की खेप पहुंच रही बिहार, दो तस्कर अरेस्ट

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराबबंदी पर सख्ती के बाद नशे के कारोबारी ब्राउन शुगर और चरस बेचने में लग गए हैं. बंगाल के ब्राउन शुगर बिहार पहुंच रहे हैं. हाल के महीनों में ब्राउन शुगर के साथ कई तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दो दर्जन से ज्यादा तस्करों और पेडलर को जेल भेजा जा चुका है. पुलिस की गिरफ्त में आये उन तस्करों में ज्यादातर ने पूछताछ में बताया कि वे नशीले पदार्थ की खेप बंगाल से लाते हैं और यहां छोटी पुड़िया बनाकर बेची जाती है. वहीं अब पुलिस ने चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पहले शराब और फिर ब्राउन शुगर और अब चरस  की खेप शहर पहुंच रही है जो पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है.

इसी कड़ी में  पटना के गांधी मैदान थाना की पुलिस ने शनिवार की रात मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने ढाई किलो चरस जब्त किया है. बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही है. गिरफ्तार तस्करों में राजस्थान के झुंझुनू का रवि शर्मा और पटना का आसिफ शामिल है. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर पटना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.