सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कोरोना के नए वेरिएंट्स ओमिक्रॉन के आने की संभावना को लेकर अभी से जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी की जा रही है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने आज प्रेस वार्ता कर कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है।
बेगूसराय के सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 2 दिनों के अंदर कोरोना इलाज की सारी व्यवस्थाएं कर ली जाएगी। जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ऑक्सीजन के नए प्लांट भी तीन-चार दिनों के अंदर शुरू कर ली जाएगी। सभी अस्पतालों में बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है।
डीएम ने लोगों से अपील भी किया कि अगर कहीं बाहर से लोग आ रहे हैं और उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण दिखे तो कोरोना जांच अवश्य करा लें ताकि नए वेरिएंट से बचा जा सके। नया वैरिएंट दूसरी बेव से भी ज्यादा खतरनाक है इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें ताकि इससे बचा जा सके। बेगूसराय में 15 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लग चुका है जिसमें सात लाख से ज्यादा लोगों को दूसरी डोज का टीका भी लग चुका है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.