कटिहार : शादी-शुदा महिला को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने
महिला ने कहा-शारीरिक और मानसिक शोषण के साथ पीटता है
सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार में एक महिला को भ्रम जाल में फांसकर उसके साथ शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण करने के साथ-साथ जबरन उसके धर्मांतरण करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता पिछले कई दिनों से अपनी फरियाद लेकर पुलिस से गुहार लगा रही है. लेकिन अब तक उसको इंसाफ दिलाने की कोई ठोस पहल नहीं हुई. इस बीच पीड़ित महिला ने सांस्कृतिक संरक्षण परिषद के पास आवेदन देकर उसके इस लड़ाई में मदद की अपील की है. बता दें मामला आजमनगर थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के पति बाहर काम करते थे, इसी का फायदा उठाकर उनके पति के मित्र शाह आलम पहले उस महिला को भ्रम जाल में फंसता है और फिर आर्थिक और शारीरिक शोषण के साथ-साथ एक स्टैंप पेपर में उसके असली नाम बदल कर फातिमा नाम करवा देता है.
पीड़ित की माने तो आरोपी मोहम्मद शाह आलम के इस करतूत में सरकारी मदरसे में मौलवी का काम करने वाले उसके जीजा भरपूर मदद करता है और महिला द्वारा विरोध करने पर उसे वहशी दरिंदे की तरह उसके मासूम बच्चे के सामने ही पीटा जाता है. जब तब उसे सड़क से उठाकर वह लोग सुदूर इलाके में एक मकान में बंद करके रखते हैं और जबरन अनैतिक कार्य के साथ-साथ धर्मांतरण का जोर डालते हैं. जबकि महिला बार बार रो-रो कर अपने धर्म में ही बने रहना चाहती है.
किसी तरह उन लोगों के चुंगल से भाग कर आई महिला कई बार पुलिस के वरीय अधिकारी तक गुहार लगा चुके हैं. लेकिन नतीजा अब तक सिफर है. फिलहाल आजमनगर थाना क्षेत्र के इस मामले पर पीड़िता ने सांस्कृतिक संरक्षण परिषद को आवेदन सौंपकर उनके इस लड़ाई में मदद पहुंचाने की गुहार लगाई है. उनकी माने तो आरोपी और उसका पूरा परिवार आजमनगर थाना क्षेत्र के शीतलमनी पंचायत के ही रहने वाले हैं. पुलिस की दबिश नहीं होने के कारण उन लोगों को इस तरह की घटना को अंजाम देने के बावजूद कोई फर्क नहीं है. सांस्कृतिक संरक्षण परिषद के विनय भूषण ने मामले की गंभीरता को समझते हुए कहा कि पुलिस अक्सर ऐसे मामले को टालमटोल रवैया अपनाते हैं.
जिस कारण से इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं. अगर इस पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो इस बार सांस्कृतिक संरक्षण परिषद और अन्य संगठन इस मुद्दे पर आर पार की लड़ाई लड़ेगी. उधर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के गृह जिला के इस मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस इलाके में धर्मांतरण करवाने के कई मामले अक्सर चर्चा में रहा है, सरकार ऐसे मामलों को लेकर गंभीर है. जहां तक इस मामले का सवाल है, इस पर निश्चित कार्रवाई किया जाएगा. बिहार के सीमांचल इलाकों में बढ़ते “लव-जिहाद” जैसी घटना पर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी भी तरह से जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिशों पर सरकार गंभीर है और किसी भी हाल में ऐसे तत्व को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.