सीएसपी संचालक से दो लाख रुपए लूट के मामले का कटिहार पुलिस ने किया खुलासा
लूटी गई रकम में से 4200 रुपये भी बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : कटिहार जिले में सीएसपी संचालक से लूटकांड के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है. इसमें एक मामला 26 नवंबर और दूसरा जून माह का है. कुर्सेला थाना क्षेत्र में 26 नवंबर को सीएसपी संचालक विनय कुमार के साथ लूट की घटना हुई थी. इस मामले के दो अभियुक्त गुलशन कुमार और दीपक कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दी है. साथ ही पूर्व में जून माह में सीएसपी संचालक से हुइ लूटकांड में भी एक अभियुक्त मिथुन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया हैं.
सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट में उपयोग में लायी गयी बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है. जबकि लुटे गए रकम में 4200 रुपये भी बरामद करने में पुलिस सफल रही. गिरफ्तार अपराधी कटिहार के कुर्सेला और भागलपुर के रंगरा के है. पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर करवाई करते हुए इन अपराधियों तक पहुंच पाई, जबकि घटना के लाइनर सहित एक अन्य संलिप्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गिरफ्तार आरोपितों से की गई पूछताछ में अमित कुमार के शामिल होने की बात कही गई हैं। उन्होंने कहा कि एक अन्य सीएसपी संचालक से जून माह में हुई लूटकांड में मिथुन कुमार साकिन भीमदास टोला तीनटंगा थाना रंगरा ओपी जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.