मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रहे एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शेखपुरा के बरबीघा प्रखंड के तेउस गांव में रविवार की देर संध्या मतदाताओं के बीच रुपया बांट कर मतदाताओं को लुभाने का प्रयास किया जा रहा था. इसी बीच उक्त गांव के मुखिया प्रत्याशी शिंकु देवी के प्रति शिवपूजन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार तथा अन्य ग्रामीणों की नजर असामाजिक तत्वों पर पड़ी तो उसका विरोध जताया. विरोध जताने के बाद करीब आधा दर्जन की संख्या में असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया.

घटना में ग्रामीण बाल बाल बच गए.हालांकि ग्रामीणों ने हिम्मत जुटाते हुए एक व्यक्ति को हथियार के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया जबकि कई अन्य लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नरसिंहपुर गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ़ टेनी के रूप में की गई है. पकड़े गए आरोपी को पहले तो ग्रामीणों ने जमकर पिटाई किया और बाद में खंभे से बांध दिया.यह घटना तुरंत जंगल में आग की तरह फैल गई.

सूचना पाकर जयरामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने हिरासत में लेकर थाने ले कर चली गई.थाने में आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ किया जा रहा है. मामले को लेकर डीएसपी कल्याण आनंद ने बताया कि पुलिस द्वारा घटना की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.पूरे पंचायत में पुलिस की गति को तेज कर दिया गया है.असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

वहीं सूत्रों से पता चला कि पुलिस ने ऑटोमेटिक रिवाल्वर और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई है. घटना के बाद पूरे पंचायत में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है. गौरतलब हो कि इस पंचायत में पिछले 20 वर्षों से परोक्ष और अपरोक्ष रूप से मुखिया पद पर त्रिशूल धारी सिंह का कब्जा है. इस बार तेउस गांव की मुखिया प्रत्याशी शिंकु कुमारी के द्वारा उन्हें कड़ी टक्कर दी जा रही है.

Share This Article