सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस ने कटिहार के धनराज यादव हत्याकांड में संलिप्त दो शुटरों सहित चार बदमाशों को कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक दोनाली बंदूक एक राइफल एक मास्केट एक देशी कट्टा के साथ 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले में एसपी विकास कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते बुधवार की सुबह शरीफगंज के धनराज यादव की हत्या कर दी गई थी. हत्या के अनुसंधान के क्रम में सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दो शूटर को गिरफ्तार किया गया है. अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि इस हत्याकांड के पीछे वर्तमान में जेल में बंद लालेश्वर सहानी उर्फ लालू सहनी द्वारा साजिश रची गयी है.
सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान से पहचान कर इस कांड के दो शूटर मासूम सिंह एवं सचिन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर अन्य तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुये दो बारह बोर का राइफल, एक मासकेट और एक देशी कट्टा के साथ 17 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. धनराज हत्याकांड की वजह पुर्व का विवाद बताया गया. गिरफ्तार बदमाश मासूम कुमार मधेपुरा जिला के रतवारा थाना अंतर्गत मुरौत का रहने वाला है. जबकि सचिन कुमार सिंह, सावन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह कुरसेला थाना क्षेत्र के कटरिया तथा नया टोला शरीफगंज निवासी संतोष यादव शामिल है.
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.