समीक्षा का असर : पटना में शराब पार्टी के दौरान छापेमारी, होटल मालिक के साथ 14 गिरफ्तार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराबकांड ने राज्य सरकार के नींद उड़ा दिए थे. आनन-फानन में समीक्षा बैठक हुई और कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए. अधिकारीयों की फटकार भी लगाई गई कि यदि रोक नहीं लगी तो फिर आपकी भी खैर नहीं. जिसके बाद इसका असर देखने को मिल रहा है. पुलिस ने न सिर्फ शहरों बल्कि गांव के दुर्गम इलाकों में भी छापेमारी शुरू कर दी है. जिसका फल भी देखने को मिल रहा है. शराब की बड़ी-बड़ी भठ्ठीयां ध्वस्त की जा रही है. यही नहीं शहरों से शर्ब की बड़ी-बड़ी खेपें पुलिस पकड़ रही है. इसके साथ ही शराब पीने और बेचने वाले भी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं.

ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आई है. जहां एक होटल में पुलिस ने शराब पार्टी के दौरान ही छापा मारकर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना पटना के शास्त्रीनगर थानाक्षेत्र के मछली गली में स्थित एक बड़े होटल की है. बताया जाता है कि अमन होटल के कमरा नंबर 306 और 308 में बिहार के भागलपुर, वैशाली के अलावा झारखंड के कुछ लोग शराब पार्टी मना रहे थे. इसी दौरान पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दे दी.  महिला आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में तत्काल छापेमारी कर दी.

छापेमारी के दौरान 10 लोग दोनों कमरों से गिरफ्तार किये गये. इनमें 4 लोगों में ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि भी हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस ने होटल के मालिक मैनेजर और एक स्टाफ को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी से पूछताछ के बाद पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने वाले शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी के खिलाफ शास्त्री नगर थाने में केस दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. पटना पुलिस की इस कार्रवाई से राजधानी के बड़े होटलों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि पुलिस ने होटल के मालिक समेत स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है.

Share This Article