City Post Live
NEWS 24x7

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर सिमरिया झमटीया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर उमड़ी श्रधालुओं की भीड़

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में कार्तिक पूर्णिमा को लेकर आज सिमरिया झमटीया सहित विभिन्न गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं के भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे । गौरतलब है कि इस बार गंगा नदी में अधिक पानी रहने की वजह से प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है। हालांकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन के द्वारा लोगों से कम संख्या में आने की अपील की गई थी । लेकिन फिर भी कोरोना संक्रमण पर लोगों की आस्था भारी दिख रही है ।

कहा जाता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का अपना एक विशेष महत्व है और इससे कई दान का फल प्राप्त होता है ।हालांकि इस दौरान गंगा स्नान के साथ-साथ भूत खेली की भी बातें देखी गई हैं जो कहीं ना कहीं आस्था के साथ- साथ अंधविश्वास भी कहा जाएगा । वहीं दूसरी और कार्तिक पूर्णिमा के पूर्व संध्या पर देव दीपावली की मनाई गई ।इसको लेकर सीहमा गंगा घाट पर बनारस की तर्ज पर गंगा आरती का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.