मधुबनी : भारत-नेपाल सीमा पर 3 नाइजीरियाई गिरफ्तार, अवैध तरीके से घुस रहे थे देश में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पिछले दिनों नेपाल में एक होटल से 11 अफगानी नागरिकों के मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई थी. बिना जरुरी कागजातों के किसी भी व्यक्ति के आने व जाने पर पूरी नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में मधुबनी जिले के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने 3 नाइजीरियाई नागरिकों को हिरासत में ले लिया.

जानकारी के अनुसार तीनों नाइजीरियाई नागरिक जरूरी कागजात के बगैर एक टेम्पो में सवार होकर नेपाल के सिरहा जिले के रास्ते माड़र सीमा होकर भारतीय सीमा चौकी बेतौंहा से भारत में प्रवेश करने की फिराक में थे. इसी दौरान सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन के जवानों ने शक के आधार पर तीनों नाइजीरियाई नागरिकों के साथ टेम्पो चालक व एक अन्य नेपाली नागरिक को हिरासत में ले लिया है.

बताया जा रहा है कि हिरासत में लेने के बाद जयनगर एसएसबी की 48वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट चंद्रशेखर और जयनगर एएसपी डॉ  शौर्य सुमन समेत सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इन सभी से सघन पूछताछ की जा रही है. फिलहाल आधिकारिक तौर पर इस मामले में किसी तरह की जानकारी देने से परहेज किया जा रहा है. लेकिन सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक तीनों नाइजीरियाई नागरिक जरूरी कागजात के बगैर ही भारत में प्रवेश करने की फिराक में थे.

मधुबनी से बिंदु भूषण की रिपोर्ट

Share This Article