City Post Live
NEWS 24x7

किशनगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक के तहखाने में मिला 6 क्विंटल गांजा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में शराब को लेकर छापेमारी चल रही है. जिसमें पुलिस को लगातार सफलताएं मिल रही हैं. वहीं किशनगंज पुलिस को भी एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने एक ट्रक से 6 क्विंटल गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ पच्चीस लाख रुपये है. ये गांजा पूर्णिया जिले की किशनगंज पुलिस ने बुधवार की देर शाम फरिंगोरा चेक पोस्ट के पास एनएच 27 पर एक ट्रक से बरामद किया है.

वहीं पुलिस ने जब्त गांजा के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक मोती मोदी कटिहार जिले के पोठिया का रहने वाला है. गांजा को ट्रक संख्या डब्लूबी 23डी 3230 में चदरे के नीचे बने तहखाने में छिपा रखा था. जानकारी अनुसार गांजे को त्रिपुरा से कटिहार ले जाया जा रहा था.

गुरुवार को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि बंगाल से एक ट्रक में अवैध रूप से गांजा लोड कर बिहार लाया जा रहा था. सूचना मिलने पर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने फरिंगगोरा चेक पोस्ट के आस-पास टाटा डीसीएम वाहन संख्या डब्ल्यू बी23डी3230 को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देखकर चालक तेजी से वाहन को भगाने लगा. टीम ने वाहन का पीछा करते हुए फारिंगगोरा से करीब 500 मीटर आगे उसे पकड़ लिया.

जब्त ट्रक की जांच पड़ताल कि गई तो ट्रक के डाला के ऊपर लोहे का चदरा को पेंच से टाइट कर एक तहखाना बनाया गया था. उक्त चदरे को खोलने के बाद गांजा के कई पैकेट विभिन्न अकार के रखे मिले. यही नहीं ट्रक के केबिन में दो नंबर प्लेट मिले हैं. जिसे देखकर लगता है कि ये नंबर प्लेट से भी पुलिस को चकमा दे रहे थे. जिसकी जांच की जा रही है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.