सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में छठ पूजा के मौके पर तेजस्वी यादव ने एकबार फिर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर तेजस्वी लगातार हमलावर हैं. इसबार तेजस्वी ने सीएम पर अलग तरह से निशाना साधा है. एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है। बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है। 16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है।
बिहार में 23 राज्यों से अधिक बेरोजगारी है। बिहार की बेरोजगारी दर देश की बेरोजगारी दर से कई गुना अधिक है।
16 वर्षों की नीतीश-भाजपा सरकार देश के सबसे युवा प्रदेश बिहार के युवाओं को स्थायी नौकरी देने, रोजगार सृजन करने, उद्योग धंधे लगाने एवं पलायन रोकने में पूर्णतः विफल रही है। pic.twitter.com/mVWUty0ASE
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 11, 2021
इस तस्वीर की खास बात है कि इसमें बेरोजगार युवकों द्वारा अलग-अलग काम किए जा रहे हैं. मूर्तियों की झांकी की तस्वीर में MBA किया लड़का जूता पॉलिश कर रहा है तो B.TECH पास लगका चाट पकौड़ा बेच रहा. वहीं B.Ed पास कर युवा सब्जी बेचने को मजबूर हैं. मतलब तेजस्वी इस तस्वीर के माध्यम से ये दिखाना चाह रहे हैं कि आज के पढ़े लिखे युवा बेरोजगारी के कारण क्या कर रहे.
जाहिर है तेजस्वी पहले भी बेरोजगारी को एकर सवाल उठाते रहे हैं और आज भी उठा रहे हैं. ये हकीकत भी है कि बिहार में रोजगार के नाम पर कुछ नहीं है. पढ़े लिखों से लेकर मजदूरों को भी दूसरे राज्य पलायन करना पड़ता है. कोई युवा ये सोंचकर पढाई करता है कि शायद उन्हें बेहतर विकल्प मिलेगा. लेकिन बिहार में कोई विकल्प मौजूद ही नहीं है.
Comments are closed.