City Post Live
NEWS 24x7

उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था के महापर्व का हुआ समापन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : उदयीमान ( उगते) सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा समाप्त हो गया. चार दिवसीय अनुष्ठान को लोगों ने बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया. बता दें सुबह के अर्घ्य को देने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ छठ पूजा घाटों पर दिखी. राजधानी पटना में भी हर्षोल्लास दिखा.

राजधानी के गंगा छठ घाटों के अलावे कई तालाबों में भी सुबह 3 बजे से ही लोगों का पहुंचना जारी रहा. लोग पहुंचते रहे और छठ घाटों पर प्रसाद के सूप और डालों को सजाकर लोग रखते गए. छठ व्रत करने वाली महिलाएं तालाबों में उतर कर भगवान भास्कर के उगने का इंतजार करती दिखी और इस दौरान छठव्रती सूर्य की उपासना करती नजर आयीं. तालाबों में भी काफी भीड़ पहुंची थी.

भगवान भास्कर के उदय होते ही लोगों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और भगवान की स्तुति की. उदय होने के साथ ही अर्घ्य देने का सिलसिला चल निकला, जिसके बाद लोगों ने काफी देर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और हवन की. सभी श्रद्धालुओं ने अर्घ्य देने के साथ ही सुख-समृद्धि की कामना की साथ ही अगले साल फिर से छठ का अनुष्ठान करने की बात कही.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.