सिटी पोस्ट लाइव : लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रीय हैं.वो लगातार गंगा घाटों का निरिक्षण कर रहे हैं.आज फिर उन्होंने पटना से सटे दानापुर के नासरीगंज घाट से लेकर पटना सिटी के कंगन घाट तक विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया. नासरीगंज घाट से स्टीमर पर सवार होकर मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट न हो, इसे लेकर सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.
सीएम नीतीश कुमार ने छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों पर संतोष जाहिर किया.उन्होंने कहा कि अधिकांश घाटों को तैयार कर लिया गया है. उन्होंने बाकी बचे हुए काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने खतरनाक घाटों पर छठ व्रतियों से अर्ध्य नहीं देने की गुजारिश करते हुए प्रदेशवासियों को छठ पर्व की शुभकामना दी. इस दौरान वहां मौजूद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात को दोहराते हुए कहा कि छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन द्वारा बेहतर काम किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा को लेकर सभी घाटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है. उन्होंने छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर वॉच टावर और छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने का निर्देश भी दिया. विभिन्न गंगा घाटों पर सशस्त्र पुलिस बल के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोताखोरों के तैनात रहने का आदेश दिया.
Comments are closed.