सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है.अब रात में पंखा चलाकर सोने में भी तकलीफ मह्सुश हो रही है.पंखा चलाने पर ठंड और नहीं चलाने पर गर्मी का अहसास दिन में हो रहा है.लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बहुत जल्द ही मौसम के मिजाज में बड़ा परिवर्तन आनेवाला है. मौसम विज्ञान विभाग के पटना केंद्र से जारी विस्तृत मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं.
मौसम का मिजाज बदलने के साथ बिहार में सुबह के वक्त हल्की धुंध दिखने लगी है. अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के आसार हैं.मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पटना में नवंबर के दूसरे हफ्ते में यानी 5 से 11 नवंबर के बीच कुछ इलाकों में हल्की से बेहद हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड का असर बढ़ेगा. अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 28 से 32 डिग्री के आसपास बना रहेगा.मौसम विभाग के अनुसार छठ पूजा में इसबार गुलाबी ठंड रहेगी.इस साल ज्यादा बारिश होने की वजह से ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है.
Comments are closed.