सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में इन दिनों लगातार जहरीली शराब से मौत की खबरें सामने आ रही है. पहले मुजफ्फरपुर, उसके बाद गोपालगंज और अब बेतिया जिले में एक के बाद एक मौतें हो रही है. वहीं, एक साथ इतनी बड़ी घटना होने के बाद हड़कंप मच गयी है. इस बीच बिहार सरकार के मंत्री का विवादित बयान सामने आया है. दरअसल, बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम ने विवादित बयान देते हुए बिहार में शराब से हो रही मौतों को विपक्ष की साजिश करार दिया है.
बता दें कि, खान व भूतत्व मंत्री जनक राम अपने गृह जिले में पहुंचे. गोपालगंज में 8 लोगों की मौत की खबर सुनते ही मंत्री बैकुंठपुर के मोहम्मदपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने मृतक छोटेलाल साह, छोटेलाल प्रसाद, रामबाबू राय, मुकेश राम और संतोष साह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान जनक राम से मौत को लेकर सवाल किया गया जिस पर उनका कहना था कि, बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लगातार विकास हो रहा है और हर तबके के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार काम कर रही है.
साथ ही कहा कि, इसी विकास के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन पर तंज कसा है. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जांच में जो कोई भी दोषी पाए जायेंगे उन्हें सख्त से सख्त सजा देने की भी मांग की गयी है. वहीं, इस मामले में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने भी कहा कि, सरकार इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
Comments are closed.