सिटी पोस्ट लाइव : बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण के ल्लिये आज सुबह से वोट डाले जा रहे हैं. जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए राज्य के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में मतदान आज शुरू हो चुका है.सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतदान केन्द्रों पर लंबी कतारें लगी हैं. छठे चरण की मतगणना दीपावली और छठ के बाद 13 और 14 नवंबर को होगी.
मतदान के लिए बिहार के 37 जिलों के 57 प्रखंडों की 848 पंचायतों में 11,959 बूथ बनाए गए हैं. आज का मतदान 26200 सीटों के लिए हो रहा है, जिनमें पंचायत सदस्य के 11,592, मुखिया के 848, पंचायत समिति सदस्य के 1,186, जिला परिषद सदस्य के 134, पंच के 11,592 और सरपंच के 848 सीटें शामिल हैं। इस चरण में कुल 94,188 प्रत्याशी हैं.मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. शाम पांच बजे तक लाइन में लग चुके मतदाताओं को वोट देने का मौका दिया जाएगा. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
Comments are closed.