City Post Live
NEWS 24x7

फिर से शुरू हो रही है पटना- बोधगया से नेपाल के लिए बस सेवा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संक्रमण (Corona Pandemic) के कारण पिछले साल से पटना से काठमांडू और जनकपुर के लिए बंद हुई बस सेवा (Bihar-Nepal Bus Service) फिर से बहाल होने जा रही है. दीपावली (Diwali) के ठीक पहले दोनों देशों की सरकारों द्वारा बस सेवा बहाल करने पर सहमति जताई गई है. दीपावली के दिन बिहार से नेपाल के लिए बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है. नेपाल सरकार की तरफ से काठमांडू से पटना के लिए बस सेवा की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है.

बिहार में कागजी खानापूर्ति में हुई देरी के कारण यहां से चलने वाली बसों का परिचालन एक-दो दिन देरी से हो रहा है. पटना और बोधगया से काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों का परिचालन बुधवार या गुरुवार से शुरू होगा. बस मालिको ने काठमांडू और जनकपुर के लिए बकायदा बुकिंग भी शुरू कर दी है. नेपाल से मंगलवार को पटना के लिए बस प्रस्थान की. पहले काठमांडू के लिए चार और जनकपुर के लिए तीन बसों का परिचालन हो रहा था.पटना औऱ बोधगया से वाया पटना काठमांडू के लिए प्रतिदिन दो बस और पटना से जनकपुर के लिए प्रतिदिन एक बस चलनी है. दिल्ली से भी काठमांडू के लिए बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है.

डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बस का भाड़ा बढ़ सकता है. बिहार राज पथ परिवहन निगम के प्रशासक की मानें तो पटना और बोधगया से नेपाल के लिए चलने वाली बस सेवा की शुरुआत एक-दो दिन के अंदर शुरू कर दी जाएगी. कागजी प्रक्रिया लगभग पूरी होने की जानकारी परिवहन विभाग के अधिकारियों ने दी है. बोधगया से काठमांडू का किराया 1250 रुपये था जबकि पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपये था. पटना से जनकपुर का किराया 1250 रुपये तय किया गया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.