सिटी पोस्ट लाइव : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा के 13140 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रथम चरण का टाइपिंग, आशुलेखन व शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है. रविवार को आयोग के सचिव ओम प्रकाश पाल ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है. सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है. आयोग के अनुसार इन्हें दो-तीन दिनों की सूचना पर परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. परीक्षा दीवाली व छठ के बीच हो सकती है.
गौरतलब है कि वर्ष 2016 में लिए गए आवेदन में तकनीकी गलती के कारण राज्य के आरक्षित कोटी के अभ्यर्थियों को रिजर्वेशन का लाभ नहीं दिया गया. इसके कारण लगभग 12 सौ से अधिक अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा से वंचित होना पड़ा. इसके बाद आयोग की ओर से दोबारा 1218 अभ्यर्थियों का मेंस के लिए आवेदन लिया गया. 18 अक्टूबर को परीक्षा आयोजित की गई. इसमें 727 अभ्यर्थी सफल हुए. अब इनका टाइपिंग टेस्ट, आशुलेखन और शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जानी है. आयोग की ओर से सभी का परिणाम जारी कर अभ्यर्थियों को अल्प अवधि में परीक्षा के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसमें टाइपिंग के लिए 571, आशुलेखन के लिए 126 एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 178 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है.
अब दीवाली से छठ के बीच 727 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, टाइपिंग जांच व आशुलेखन टेस्ट होगा.राज्य के 42 विभिन्न प्रकार के पदों पर 13140 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है.सभी 13140 पदों के लिए काउंसिलिंग के लिए स्क्रीनिंग की जानी है. स्क्रीनिंग के बाद आयोग की ओर से लगभग पद से 10 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाना है. यह प्रक्रिया अब 15 नवंबर के बाद ही शुरू हो पायेगी.
Comments are closed.