सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में तारापुर और कुशेश्वरस्थान की दो खाली सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है. इसके लिए कल यानी 30 अक्टूबर को मतदान होना है. इसे लेकर बिहार के तमाम राजनीतिक नेता तारापुर और कुशेश्वरस्थान पहुंचे थे. यहां सभी ने जनसभा को संबोधित किया और लोगों से वोट की अपील की. वहीं, अब उपचुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. साथ ही कल सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जायेंगे.
इसके साथ ही अन्य तैयारियां भी पूरी कर ली गयी है. बता दें कि, तारापुर से 12 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जायेंगे तो वहीं कुशेश्वरस्थान में 8 प्रत्याशियों के लिए वोट डाले जायेंगे. कुशेश्वरस्थान सीट के लिए मतगणना केन्द्र W.I.T.I रामनगर, दरभंगा में बनाया गया है जबकि तारापुर सीट के लिए RD & DJ कॉलेज, मुंगेर में बनाया गया है. पोलिंग पार्टी भी भूतों के लिए रवाना हो गए हैं. साथ ही बीएसएफ की तैनाती में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, कुशेश्वरस्थान विधानसभा में मतदान के लिए कुल 310 बूथ हैं, जबकि तारापुर में 406 बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटर भयमुक्त होकर मतदान कर पाए, इसके लिए लगातार महा पेट्रोलिंग भी चल रही है. वहीं, चुनाव को लेकर पूरे दिन विधानसभा के सभी प्रखंडों में वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है. बाइक से लेकर बड़े वाहनों की जांच सख्ती से की जा रही है.
Comments are closed.