सिटी पोस्ट लाइव : दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक की फजीहत लगातार जारी है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि फेसबुक समय के साथ फेकबुक में तब्दील होता जा रहा है। यही नहीं फेसबुक के डेटा भी लगातार लीक हो रहे हैं। व्हाट्सएप में भी लगातार सेंध लग रही है, लेकिन कंपनी माफी मांगने के अलावा कुछ नहीं कर रहा है। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पिछले 15 सालों से अपनी गलतियों के लिए लगातार माफी मांग रहे हैं लेकिन कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है। अब भारत सरकार ने फेसबुक से जवाब मांगा है।
भारत सरकार की ओर से कहा गया है कि फेसबुक अपने प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरों और अभद्र भाषा के प्रसार को रोकने में विफल रहा है। ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए वह कौन से एल्गोरिद्म का इस्तेमाल कर रहा है, उसकी जानकारी सरकार को दे। बता दें फेसबुक दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्किंग कंपनी है. लेकिन इसके सुरक्षा के इतंजाम बेहद निम्न दर्जे का है. यही नहीं फेसबुक पर गाली-गलौज, और फर्जी ख़बरों का अम्बार लगा हुआ है. लेकिन इसे लेकर फेसबुक की ओर से कुछ नहीं किया जा रहा. हां ये अलग बात है कि जब कोई मल्टिपल रिपोर्ट करता है तो उसे कुछ दिनों के लिए बैन कर दिया जाता है. लेकिन फिर वो सारी चीजें दिखनी शुरू हो जाती है. फेसबुक के पास ऐसा कोई सिस्टम नहीं जो कंटेंट उपलोड होने के साथ ही उसे रोक दे.
बता दें हाल ही में फेसबुक के कुछ डाटा लीक हुए थे जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक भारत में गलत सूचना, अभद्र भाषा और हिंसा वाले कंटेंट को रोकने की कोशिश बड़े स्तर पर नहीं करता है। सोशल मीडिया के कई शोधकर्ताओं ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि फेसबुक पर भड़काऊ और भ्रामक कंटेंट का पूरा भंडार है लेकिन इसे रोकने या खत्म करने के लिए कंपनी जरूरी कदम नहीं उठा रही है।
यह बात पूरी दुनिया को मालूम है कि भारत फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार है। फेसबुक में केवल फेसबुक यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से भी अधिक है। वहीं 53 करोड़ से अधिक लोग व्हाट्सएप इस्तेमाल करते हैं और 21 लोगों के पास इंस्टाग्राम अकाउंट है। जाहिर है ऐसे में और जरुरी हो जाता है कि इसका इस्तेमाल सही हो न कि गलत. जिसपर अब सरकार एक्शन भी ले सकती है.
Comments are closed.