कांग्रेस ने दिया नीतीश को महागठबंधन में आने का न्यौता ,तेजस्वी ने कहा-ये असंभव है
महागठबंधन में नीतीश की वापसी असंभव ,तेजस्वी ने ठुकराया कांग्रेस का प्रस्ताव
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन में आने के कांग्रेस के प्रस्ताव को आरजेडी नेता तेजस्वी ने खारिज कर दिया है.उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कब कहाँ जायेगें कोई इस बात की गारंटी नहीं दे सकता.वो पलटू राम हैं.अब उनके लिए महागठबंधन में आने का रास्ता हमेशा के लिए बंद हो चूका है.गौरतलब है कि शिवानन्द तिवारी पहले ही कह चुके हैं कि लालू यादव अवघड स्वभाव के हैं ,वो नीतीश को अभी भी क्षमा कर सकते हैं.लेकिन अब पार्टी की कमान तेजस्वी के हाथ में हैं,ऐसे में उनकी महागठबंधन में वापसी संभव नहीं है.
गौरतलब है कि रविवार को बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा था कि नीतीश कुमार अभी फासीवादी भाजपा के साथ हैं. हमें नहीं पता कि उनकी क्या मजबूरी है कि वे महागठबंधन छोड़कर चले गए. दोनों का साथ बेमेल है. इस सवाल पर कि अगर नीतीश कुमार महागठबंधन में वापसी चाहें तो कांग्रेस क्या करेगी, उन्होंने कहा कि अगर ऐसी कोई संभावना बनती है तो कांग्रेस सहयोगी दलों के साथ इसपर जरूर चर्चा करेगी.भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय महागठबंधन को जरूरी बताते हुए गोहिल ने कहा कि इसका नेतृत्व कांग्रेस करेगी क्योंकि यह सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है. गोहिल ने कहा कि राहुल गांधी सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में जनता राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर नरेंद्र मोदी जी को परास्त करेगी.
Comments are closed.