सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में आज काफी हलचल मची हुई है. लगातार सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव द्वारा दिए गए विसर्जन वाले बयान पर राजनीति गरमा गयी है. लगातार लालू यादव पर जदयू की तरफ से पलटवार किये जा रहे हैं. इस बीच अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी कूद पड़े हैं. ललन सिंह ने लालू यादव को निशाने पर ले लिया है. उन्होंने कहा कि, नीतीश कुमार का विसर्जन करने वाला बिहार में क्या देश में पैदा नहीं हुआ.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार के एकमात्र विकास पुरुष नीतीश कुमार हैं और उनके पास बिहार के जनता के समर्थन की ताकत है. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्वीट करते हुए लालू यादव को माफ़ी मांगने की भी बात कही. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, बिहार और देश-दुनिया के हर कोने में बसने वाले बिहारियों को अपमानित करवाने वाले, जेल से जमानत पर निकले लालू प्रसाद सम्मानित बिहारियों से अविलंब माफी मांगें. बता दें कि, अपनी चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान भी ललन सिंह ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधा था.
बता दें कि, लालू यादव आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों जगहों पर जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले उन्होंने नीतीश सरकार का विसर्जन करने की बात कही थी. जिस पर लालू यादव ने कहा कि, नीतीश कुमार की सरकार का हमने कहा कि विसर्जन हो रहा है. विसर्जन का मतलब निकाल लिया कि हमको मारने के लिए बोला है. उन्होंने कहा कि हम काहे किसी को गोली मारेंगे, ऊ अपने मर जाएगा’. लालू यादव ने आगे कहा कि मैं विसर्जन करने आया हूं. तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है.
Comments are closed.