सिटी पोस्ट लाइव: राजद सुप्रीमो लालू यादव करीब 3 सालों बाद पटना लौटे हैं. उनके पटना आने से पहले तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच लगातार मनमुटाव से जुड़ी खबरें सामने आ रही थी. कई तरह की ऐसी गतिविधियां हुई जिससे दोनों के बीच वाद-विवाद होने के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन, अब सब कुछ ठीक होता दिख रहा है. दरअसल, राजद द्वारा लालू यादव के पटना आने के बाद एक नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें पूरे लालू परिवार की तस्वीर है.
इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव के साथ ही तेजप्रताप यादव को भी जगह मिली है. बता दें कि, इससे पहले कई बार राजद की तरफ से पोस्टर जारी किये गए थे. जिसमें तेजस्वी यादव की पोस्टर से तेजप्रताप यादव की तस्वीर गायब हो जाती थी तो कभी तेजप्रताप यादव के पोस्टर से तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब हो जाती थी. जिसके बाद लगातार दोनों के बीच तल्खी के मामले सामने आने लगे थे. कुछ दिनों पहले तो तेजप्रताप यादव ने राजद और तेजस्वी यादव के बीच मोर्चा भी खोल दिया था.
लेकिन, अब लालू परिवार में सब कुछ ठीक होता हुआ प्रतीत हो रहा है. एक तरफ जहां तेजप्रताप यादव को पोस्टर में फिर से जगह मिल गयी है तो वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव द्वारा ट्विटर पर एक विडियो भी शेयर किया गया है. जिसमें वे लालू यादव के साथ विडियो देखते हुए दिख रहे हैं. इस विडियो में संपूर्ण क्रांति के दौर का बताया जा रहा है. इस दौरान लालू यादव अपने बेटे तेजप्रताप यादव को अपने संघर्षों के बारे में बता रहे थे कि किस तरह से उन्होंने संपूर्ण क्रांति में अपनी भूमिका निभाई थी.
Comments are closed.