सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: जिले में अपराध नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंह के निर्देश पर पूरे जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। दशहरा पर्व के बाद से ही चलाये जा रहे इस विशेष अभियान में वाहन चालकों का हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, पीयूसी और बीमा के कागजात देखें जा रहें हैं। वाहन के कागजात नहीं पेश करने वाले वाहन चालकों की सूची बनाकर जिला परिवहन कार्यालय को भेजी जा रही है। यहां से सभी वाहन चालकों से फाइन की वसूली की जा रही है।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान में पिछले एक सप्ताह में 400 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है जिससे बतौर फाइन 10 लाख से अधिक रुपये की वसूली की गयी है। जिले में चलाये जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के संबंध में सोमवार को एसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि ऐसे अभियानों से अपराधियों पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने बताया कि कई अपराधी चोरी की हुई बाइक का इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे में इस तरह के अभियानों से वैसे अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सकता है। साथ ही कई बार सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण नाबालिगों द्वारा बगैर लाइसेंस के वाहन चलाना होता है। इस अभियान से ऐसे सभी लोगों पर फाइन किया जा रहा है। उन्होंने जिले वासियों से वाहन चलाते वक्त सभी यातायात नियमों का पालन करने व अपने साथ वाहन से संबंधित सभी कागजात रखने की अपील की है।