City Post Live
NEWS 24x7

पटना में कारोबारी से दिन-दहाड़े लूटे 50 लाख, विरोध करने पर चलाई गोली

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो गये हैं.लगातार अपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित सम्राट पेट्रोल पंप (Petrol Pump) के पास 50 लाख रूपये लूट लिया. ये लूट तब हुई जब तेल कारोबारी बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. दिनदहाड़े अपराधियों ने 50 लाख रुपये लूट (50 Lakh Rupees Loot) लिये.लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने कारोबारी पर फायरिंग (Firing) की, लेकिन खुशकिस्मती से गोली मिस फायर होने की वजह से कारोबारी बच गया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां का मुआयना किया. पुलिस घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. पुलिस पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.मिली जानकारी के मुताबिक पहाड़ी मोड़ स्थित लोटस ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक आशुतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार अपने एक कर्मचारी के साथ मोटरसाइकिल से जीरो माइल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में पैसा जमा करने जा रहे थे. इस दौरान बैंक से चंद कदम की दूरी पर स्थित सम्राट पेट्रोल पंप के पास दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर उनके बैग में रखा 50 लाख रुपए लूट लिये.

पुलिस का कहना है कि अनुसंधान चल रहा है और पुलिस बहुत जल्द इस मामले का उद्भेदन कर लेगी.थाने की पुलिस वरिष्ठ अधिकारियों का हवाला देकर इस संबंध में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अज्ञात लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी कर रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.