सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा की दो सीटों के लिए हो रहे उप-चुनाव को लेकर चिराग पासवान ऐड़ी-छोटी का जोर लगा रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा है कि बिहार विधानसभा के उपचुनाव (Bihar By Elections) में भी JDU को जनता ने नकार दिया है. उनकी पार्टी के दोनों प्रत्याशी को अपार समर्थन मिल रहा है. चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार की जनता जदयू के नीतियों से नफरत कर रही है. जमुई के सांसद (Jamui MP) ने बताया नीतीश कुमार अपनी जिद के कारण मुख्यमंत्री बने हैं. विधानसभा चुनाव के परिणाम में जदयू तीसरे नंबर की पार्टी थी लेकिन वे लालच में या किसी की कृपा पर मुख्यमंत्री बन गए.
चिराग पासवान ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के मामले में बिहार को पिछड़ा बताते हुए कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट में बिहार को निचले पायदान पर लेकिन भ्रष्टाचार और अपराध में सबसे ऊपर पायदान पर आ जाता है. तारापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार से लौटकर जमुई परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के दौरान यह देखने को मिला है कि जनता दल यूनाइटेड के दोनों प्रत्याशी तीसरे और चौथे स्थान पर रहेंगे.
उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के दोनों प्रत्याशी को मतदाता समर्थन दे रहे हैं. चिराग पासवान ने कहा कि लोगों के बीच उनकी पार्टी के सिंबल को लेकर भी उत्साह है. चिराग पासवान ने कहा कि उनकी परिवार को तोड़ा गया, उनकी पार्टी को तोड़ा गया लेकिन बावजूद उसके उनके पार्टी को मिली हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह काफी अहमियत है. चिराग पासवान ने बताया कि उनकी पार्टी को उनके पिता का नाम मिला है. उनके पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर पर भी उन्हें गर्व है.
Comments are closed.