City Post Live
NEWS 24x7

जमीन विवाद में चाकुओं से गोदकर हत्‍या, पुलिस पर लगा कार्रवाई नहीं करने का आरोप

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  नवादा जिले में जमीन विवाद को लेकर एक शख्‍स की चाकुओं से गोदकर हत्‍या कर दी गई. हत्‍या का आरोप मृतक के भतीजों पर लगा है. हत्या के पीछे का मुख्य कारण पुराने जमीन का विवाद है. मृतक की पहचान बलबीर प्रसाद यादव के तौर पर की गई है. बलबीर के बेटे अजय कुमार सशस्‍त्र सीमा बल में हवलदार हैं. अजय कुमार का आरोप है कि उन्‍होंने स्‍थानीय प्रशासन मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन इसे लेकर प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसकी वजह से बलबीर प्रसाद की हत्या कर दी गई.

घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के नन्हू बीघा गांव की है. मृतक के बेटे अजय कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर उनके चचेरे भाई से कई वर्षों से विवाद चल रहा था. अकबरपुर थाना ने मामले को लंबित होने के कारण इस जमीन पर किसी भी तरह की गतिविधि करने पर रोक लगा दी थी. अजय ने बताया कि उसी जमीन पर आरोपियों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि बलवीर यादव आगे के हिस्से की जमीन चाह रहे थे और उनके भतीजे उन्हें पीछे वाला हिस्सा देना चाह रहे थे.

इसी विवाद को लेकर अक्सर कहा सुनी और विवाद होता था. मृतक के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि उनके पिता की हत्या उनके चचेरे भाई विक्की कुमार, अरविंद कुमार, प्रवीण और रघुवीर ने की है. शुरुआत में उनके बेटे छोटू को चाकू के वार से घायल कर दिया गया, जिसके बाद उनके बेटे अजय कुमार मदद के लिए नवादा कलेक्‍ट्रेट पहुंचे, जहां उन्हें निराश होना पड़ा. उन्‍होंने बताया कि पुलिस को भी सूचित किया गया, लेकिन समय पर कोई मदद नहीं मिल सकी.

नवादा से दिनेश गुप्ता की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.