City Post Live
NEWS 24x7

तेज प्रताप का ‘नया अवतार, बोले- तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव फॉर्म में हैं. तेज प्रताप यादव अब नए लुक में नये तेवर के साथ नजर आ रहे हैं. अपने लंबे बालों को कटवाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा है- “तुम हमारा मजाक उड़ाओ, हम तुम्हारी धज्जियां उड़ा देंगे!’ उनका यह बयान JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के लिए है या छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए, यह स्पष्ट नहीं है.लाल रंग की टी-शर्ट और जींस में दिखाई दे रहे तेज प्रताप ने उस सैलून की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली है, जहां वो बाल कटाने पहुंचे थे.

कुछ दिन पहले छात्र जनशक्ति परिषद के पैड पर तेज प्रताप यादव ने एक पत्र जारी कर कहा था कि कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अतिरेक कुमार के पक्ष में परिषद चुनाव प्रचार करेगी. कांग्रेस प्रत्याशी अतिरेक कुमार के साथ उनकी फोटो भी सामने आई थी. ऐसा माना जा रहा था कि उनके पार्टी विरोधी गतिविधि को देखते हुए पार्टी उनके खिलाफ कारवाई कर सकती है.उनकी विधायकी भी जा सकती है.लेकिन in सब बातों से बेपरवाह तेजप्रताप ने एकबार फिर अपने विरोधियों को खुली चुनौती दी है.
इस फोटो और कमेंट के बाद तेज प्रताप यादव के फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर भिड़ गए हैं. विनोद मिश्रा ने लिखा है – “एक नेता 7 सितारा जैसे सैलून में जाता है, जहां कम पढ़े लिखे लोग भी एप्पल और लैपटॉप पर डिजाइन देखते हुए शौक को पूरा करते हैं. नवाबी शौक वो भी जनता के पैसे से हुए घोटाले से?’अजय कुमार ने कहा है- “तेजू एक उपलब्धि बता…अगर सही में तू लालू जी का बेटा नहीं होता तो भीख मांगता या दिल्ली में कारीगरी कर रहे होते.’संदीप ने लिखा है- “तेजू भैया आप इस तेजस्वी और उसकी पार्टी की धज्जियां उड़ा दीजिए, हम आपके साथ हैं.’

मनोज कुमार सिंह ने लिखा- “तेजू भैया आपके साथ नाइंसाफी हुई है. आप बड़े थे, लेकिन आपको और आपकी प्रतिभा को तेजस्वी ने दबा दिया. आपको हाशिए पर ला खड़ा किया है. तेजस्वी भले मुख्यमंत्री का दावेदार हो, लेकिन आपको पार्टी प्रेसिडेंट नहीं बनाकर आपके परिवार का लोग आपके साथ बेईमानी किया है.’विकास यादव ने लिखा है- “मजाक उड़ाने वालों की कतार से कहीं ज्यादा लंबी कतार आपके चाहने वालों की है. ये जगजाहिर है कि तेजप्रताप भैया बहुत नेक दिल इंसान हैं, अपनों के हक के लिए बिना अपना राजनीतिक नफा नुकसान देखे लड़ जाते हैं.’

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.