City Post Live
NEWS 24x7

विधानसभा शताब्दी समारोह की हुई शुरुआत, CM बोले- राष्ट्रपति जी का बिहार से रहा है विशेष लगाव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह की शुरुआत कर दी गयी है. राष्ट्रपति ने शताब्दी समारोह के कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले बोधि वृक्ष के छोटे से पौधे को विधानमंडल के परिसर में लगाया. साथ ही शताब्दी स्तंभ का शिलान्यास भी किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने भाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने कहा कि, हम सभ राष्ट्रपति जी को बिहारी के तौर पर ही मानते हैं.

साथ ही कहा कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार से विशेष लगाव रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 साल तक के बिहार के राज्यपाल भी रहे हैं. रामनाथ कोविंद ऐसी व्यक्ति हैं जो राज्यपाल बनने के बाद सीधे राष्ट्रपति बने हैं. राष्ट्रपति पूरे देश के हैं लेकिन हम सब इनको बिहारी ही मानते हैं. साथ ही कहा कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी का बिहार से जो लगाव रहा है, यही वजह है कि राष्ट्रपति बिहार आने का कोई भी मौके नहीं छोड़ते हैं.

बता दें कि, राष्ट्रपति पटना में 23 अक्टूबर तक रहेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यों को करेंगे. आगे सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, यह बेहद ही ख़ुशी की बात है कि राष्ट्रपति महोदय बुद्ध स्मृति पार्क में मेडिटेशन सेंटर जाकर उसका निरीक्षण करेंगे. यह भी बता दें कि, विधानसभा के शताब्दी समारोह में सत्ता पक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की है तो वहीं विपक्ष की नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बना ली है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.